मैं मुस्कुराता मिलूंगा
तुझे जाना था,चली गई तू पर ये याद रहे तुझे हमेशा तुझे जब भी मिलूंगा , मैं मुस्कुराता मिलूंगा तू गीत मेरी आशिकी़ का सिर्फ तुझे ही गाता मिलूंगा तेरी बातें याद करता तेरी हँसी पर मरता तेरी की हुई तारीफों पर मैं हमेशा शर्माता मिलूंगा मैं मुस्कुराता मिलूंगा स्नेह,प्रेम,इश्क,मोहब्ब्त,प्यार तुझसे करता मिलूंगा हर बार गमों से लब सिये हँसता हँसाता मिलूंगा मैं तुझे मुस्कुराता मिलूंगा न तू बेवफा थी, न तेरी बेवफाई थी न तेरा धोखा था,न तेरी रूसवाई थी ये नगमा सबको सुनाता मिलूंगा ये नगमा मैं गाता मिलूंगा याद रखना हमेशा मैं मुस्कुराता मिलूंगा़.... मैं मुस्कुराता मिलूंगा.... ©अभिषेक सेमवाल