पंचम केदार कल्पेश्वर : यात्रा गाइड (कल्पेश्वर कैसे पहुँचे)

समुद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ(joshimath) तहसील की उर्गम घाटी में स्तिथ है| और पंच केदारों से ये मंदिर इस तरह अलग है कि यहाँ पर पूरे साल भर शिव जी की पूजा कलपेश्वर महादेव(kalpeshwar) का मंदिर पंच केदारों मे से एक भगवान शिव को समर्पित मंदिर है |ये मंदिर अर्चना होती है और मंदिर साल भर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है जबकि पंच केदारों में सम्मिलित अन्य मंदिर शीत काल में बंद हो जाते हैं| इस मंदिर को स्थानीय क्षेत्रों में कल्पनाथ(kalpnath) के नाम से भी जाना जाता है,मंदिर जिला मुख्यालय गोपेश्वर (gopeshwar) से 50 किलोमीटर दूर है और करीब 300 मीटर के पैदल रास्ते के द्वारा मंदिर तक पहुंचा जा सकता है| अगर कलपेश्वर नाम पर गौर करें तो पौराणिक कथाओं के अनुसार ये नाम मुख्यतः कल्प शब्द से बना है जो कि स्वर्ग में पाए जाने वाले वाले वृक्षों मे से एक कल्प वृक्ष के लिए प्रयुक्त शब्द है |कहा जाता है कि प्राचीन समय में ये वृक्ष लोगों को वरदान देने वाला होता था और श्रीकृष्ण जी द्वारा पत्नी सत्यभामा के कहने पर स्वर्ग में स्थापित किया गया था | और इ...