उत्तराखन्ड का एक ऐसा मन्दिर जहाँ छिपा है कलियुग के अन्त का रहस्य!

उत्तराखंड हमेशा से ही देश दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। ये राज्य पर्यटन की दृष्टि से दुनियाभर में अपनी अलग पहचान रखता है। प्राकृतिक छटाओं और सुंदरता से सरोबार ये उत्तर भारतीय राज्य भारत के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। यहां ऊंचे - ऊंचे हरेभरे पहाड़ , हरियाली से सरोबार बुगयाल और कल कल बहती नदियां हमेशा से पर्यटकों का मन मोहती आई हैं। इसके अलावा यहां के धार्मिक स्थलों की सुंदरता और इनसे जुड़ी हुई पौराणिक कथाएं पुरी दुनिया को अपनी ओर खींच लाती है। इन तीर्थस्थानों से जुड़ी देवी देवताओं से संबंधित अनेक कथाएं और रहस्य दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में ऐसा ही एक रहस्यमयी मंदिर है जिसकी कहानी सुनकर हर किसी की आँखें खुली की खुली रह जाती है। ये मंदिर है पिथौरागढ़ में स्थित पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर । ये प्राचीन मंदिर समुद्र तल से 1,350 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और जो लोग प्रकृति और आध्यात्मिकता के रहस्यों को करीब से महसूस करना चाहते हैं उनके लिए ये स्थान किसी खजाने से कम नहीं है। ...