Posts

Showing posts from September, 2019

तुम बहुत याद आते हो

तुम बहुत याद आते हो मेरी रातो को दिन दिनों को रात कर जाते हो तुम मुझे बहुत याद आते हो ना अब हम तुम्हारे ना अब तुम तुम्हारे पर ख्वाबो से भी तुम ना जाते हो तुम बहुत याद आते हो यादों में आकर क्यों तुम सताते हो किसी और को सताओ ना तुम हमें ही क्यों पाते हो तुम हमें बहुत याद आते हो जब भी याद आते हो आँखें मेरी नम कर जाते हो तुम हमें बहुत याद आते हो आकर याद,सर्द सी हवाएं बिखेर जाते हो ना जाने कौन सा सावन हो बिना मौसम तुम यादें बरसाते हो तुम बहुत याद आते हो कितनी भी मुस्कान रख लू होंठों पर कैसे ना कैसे तुम बहुत रुलाते हो तुम बहुत याद आते हो तुम बहुत याद आते हो। ©अभिषेक सेमवाल

इश्क तेरा-2

इश्क़ तेरा-2 मैँ सूखा सा पत्ता पतझड़ में हरी भरी डाली सा इश्क़ तेरा मै चलती हवाओ सा शोख बड़ा पहाड़ सा निश्चल इश्क़ तेरा मै पीर के सागर में डूबा हूँ उसमें हंसी की फुहार सा इश्क़ तेरा तू देवी है उस पार जहाँ की पार जहाँ का है इश्क़ तेरा मैं कफिर सा भटकता फिरू मेरे सफर की मंजिल है इश्क़ तेरा मैँ अनपढ सा एक शायर हूँ ज्ञानी के ज्ञान सा ये इश्क़ तेरा मैं बंद कमरे का दिया सा रोशन पुरे जग के उजियारे सा है इश्क़ तेरा मैं पहली बार की ही हामी सा नन्हें बच्चे की जिद सा ये इश्क़ तेरा मैँ हर इम्तिहान में आखिरी हूँ जैसे सबसे पहले है इश्क़ तेरा ©अभिषेक सेमवाल

टूटा दिल

"अरे आज,नीलू आई हुई है हम सब घूमने जा रहे हैं घाट पर,तू टाइम पर पहुंच जाना ठीक है ना"। सिया ने ये कहकर फ़ोन काट दिया,मेरा दिल जोरो से धड़कने लग गया,आज नीलू आई हुई है,मेरा कॉलेज के पहला पहला प्यार थी वो।और आज पुरे एक साल  बाद |     ये कहानी तब|शुरू हुई थी जब मैं फर्स्ट इयर मेँ श्रीनगर आया था| वो हमारी क्लास की थी ,बी एस सी मै ,नीलम नेगी पर बायो वाली थी,और शायद वही जिंदगी की पहली लड़की थी जिसे देखकर पहली नजर में प्यार हो गया था,प्यार था या जो भी था पर सिर्फ उसी को देखकर हुआ था।और मेँ उन लड़को में से तो बिलकुल नहीं था जो दिल की बात दिल में ही दबा दें सो हुआ यूँ की मैंने लिख दिया एक प्रेम पत्र उसे | उसने पढ़ा या नहीं कुछ नहीं पता पर कहा भी कुछ साफ साफ नहीं।और कुछ दिन तो वो नाराज रही पर धीरे धीरे मुझ से बाते करने लग गई मतलब एक कहानी शुरू हो चुकी थी |  अब आया कहानी में असल ट्विस्ट और वो ये था कि  उसका चयन हो गया बी फार्मा  मे और उसको श्रीनगर छोड़ कर जाना पड़  गया और मेरी प्रेम कहानी के पहिये जाम हो गए यही पर ।     बड़ी अजीब सी थी यार वो ...