Posts

Showing posts from December, 2021

उधार खाता

आज का दिन बड़ा ही उबाऊ और आलस भरा रहा था,दिन भर मैंने कमरे में लेटे लेटे ही वक़्त काट लिया था। जैसे ही घड़ी ने शाम के साढ़े पांच बजाये मेरे भीतर का पहाड़ी मनुष जाग गया,मै उठा और हाथ मुँह धोकर पहुंच गया आंटी की दुकान पर चाय पीने..... आंटी की दुकान के बारे में बता दूँ की ये दुकान सिर्फ नाम से आंटी की दुकान है, लेकिन यहाँ पर आकर आपको सारी दुनिया की खबरें ,ढेर सारा ज्ञान, और सोशलायज़िंग का पूरा मसाला मिल जायेगा और साथ में आंटी की तीखी जबान से दिल चीर देने वाले नश्तर और मीठी चाय और नमकीन समोसे ,तो ये मेरे जैसे भूले भटकों और दर्द में कराहने वालों के लिए औषधालय से कम नहीं था यहाँ पर आकर कुछ देर के लिए ही सही मैं सब कुछ भूल कर दुनिया भर की बकवास और बकवास मे छुपी बहुत सारी चटपटी बातों मे खो जाता था। आज भी यही सब हो रहा था,जैसा की अक्सर ऐसी चाय की दुकानों में होता ही है, भांति भांति प्रकार के किरदार अपना एक्ट कर रहे थे,ऐसे में एक हमारे एक मित्र दुकान मे आ पहुंचे, जो कि एक तरह से हमारे क्लासमेट भी थे।वो उम्र में मुझ से करीब दस साल बड़े थे, अब वो किस तरह मेरे क्लासमेट थे ये मैं आप लोगों की कल्पना पर ...

आभा

बिल्कुल सादे सूट सलवार में,न चेहरे पर पाउडर की चमक ना होंटो पर हल्की गुलाबी लाली ना चेहरे पर दीप्त मुस्कान,बिल्कुल काया पलट हो गया मानो, ये वही लड़की है जिसे मैं जानता हँ की मेकअप और कपड़ो के लिए कहीं बाहर जाना तक कैंसल कर देती थी और आज मेरे सामने बिल्कुल सादी सी वेशभूषा में खड़ी थी,मैं बिल्कुल अचंभे में था और मेरा चौंक जाना लाजमी था ये वही लड़की थी जो कॉलेज के दिनों में इतनी जिंदा दिल और हंसमुख सी लड़की हुआ करती थी आज बहुत ही संजीदा और शांत लग रही थी। मैं उससे पूछना चाहता था की ये जो मैं देख रहा हूँ ये सब हाल तुमने क्यों और कैसे बना लिया है। तो कहानी शुरु हुई जब कॉलेज की शुरुआत में तो मेरी मुलाक़ात आभा से हुई थी,और यूँ कहूँ की पहली नजर में उसके लिए मेरे दिल में तितलियाँ उड़ने लगी थी,लेकिन मैं तो भंवरा बन कर किसी और फूल की ओर उड़ गया,फिर वक़्त बीता और मेरा प्रेम का फूल मुरझा गया और मैंने दिल टूटे आशिक की डिग्री पा ली,ये तो हुई मेरी कहानी लेकिन ये कहानी तो आभा की है । आभा के बारे में जितना जान सका वो सब मेरी कुछ सखियों के बदौलत है,वैसे मेरी कुछ बातचीत होती रहती थी उस से लेकिन इन चीजों मे कभी...