तुम्हारे प्रेम में

तुम्हारे प्रेम में

मैं तुम्हारे प्रेम में
पालने लगूंगा बकरियां
जिन्हें लेकर चल पड़ूँगा
बुग्यालों की तरफ
उनका घूमना हमारे साथ चलने का
द्योतक होगा,
जतायेगा की उनके पैर हम है
साथ नाप लेंगे समतल,
उबड़ खाबड़ मैदान
जो बताएंगे, की हमने जीवन की सारी
बाधाएं पार कर ली हैं.....
हाँ तुम्हारी याद में बकरियाँ लेना ही बेहतर होगा।
वो चर जाएंगी सब घास
जिन से हमारे अलग होने की बूटी बनी थी
वो करेंगे हमारे बीच खड़ी हदों ,सरहदों
समाज के उलाहनों, वफ़ा की संसदों
को पार,और ले चलेंगी हमें
इस दुनिया से दूर जहाँ हम तुम एक हो रहें।

©सेमवाल जी नवोदय वाले

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्या विकास की राह चलते-चलते हम विनाश के द्वार पर खड़े हैं?

चाय की प्याली

जनवरी की बारिश