Posts

Showing posts from June, 2023

प्रेम पत्र -2

तो हुआ यूं कि हम दोनों की मुलाकात के बाद मैं अपने कमरे में लौट कर आया। कुछ अनमने से भावों की उधेड़बुन में फँसा हुआ था। किसी तरह खाना पकाया, जैसे तैसे दो कौर निगल कर अपने बिस्तर पर गिर गया। मेरा बिस्तर जो पिछले पांच सालों में मेरे हर एक दुख-सुख, मेरे अवसादों, मेरी खिलखिलाहटों, मेरी मुस्कुराहटों और मेरे आँसुओं का एक अकेला गवाह था, उसने भी मुझे किसी प्रेमी की तरह अपनी बाहों में भर लिया। इसके साथ ही शुरू हो गया मेरे तुम्हारे बारे में सोचने का अनवरत सिलसिला, जो कि बहुत दिनों से मेरी और मेरी नींद के प्रेम का दुश्मन बना बैठा था लेकिन इस चीज ने मुझे कभी परेशान नहीं किया। मेरी आँखें एकटक छत पर घर्र घर्र करते पँखे पर टिकी हुई थी और मेरा दिमाग, मेरा दिल जो तुम्हारे लिए मुझसे क़ई बार गद्दारी कर चुका था, बस तुम्हारे ही बारे में सोचने लग गया। वैसे तो मैंने सोच की सारी हदें पार की और अपनी सोच में तुम्हें अच्छा बुरा, बहुत कुछ बनाया लेकिन बात का सार कुछ इस तरह से निकला कि- "हाँ! मुझे बुरा लगता है, खीझ होती है, जलन होती है जब तुम मुझ से किसी और लड़के की बातें करती हो, वो शायद तुम्हारा प्रेयस हो या कोई...

MANIPUR VOILENCE REASONS: किस हद तक जाएगी 3 समुदायों की ये लड़ाई?

MANIPUR VOILENCE REASONS :   देश के 7 उत्तरी पूर्वी राज्यों में से एक राज्य   मणिपुर   अपनी प्राकृतिक सुंदरता ,  अद्वितीय संस्कृति ,  नृत्य-संगीत और खानपान को लेकर विश्व प्रसिद्ध है। क़ई मन मनोहक स्थल और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध विरासत लिए हुए अनेक सांस्कृतिक स्थल और प्राकृतिक सुंदरता इस राज्य को देश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से ये राज्य अपनी आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है और स्थिति तो इतनी बदतर हो चुकी है कि राज्य गृह युद्ध जैसे हालातों के मुहाने पर खडा है | इस समय राज्य में तीन समुदायों के लोग निवास कर रहे हैं | कुर्की , मैतई और नागा | इनमें से दो समुदाय वर्तमान समय में आपस में भीषण लड़ाई लड़ रहें हैं | ये दो समुदाय  हैं कुर्की और मैतई ,   इनकी लड़ाई ने भीषण हिंसा का रूप ले लिया है दोनों समुदायों का इतिहास: कितना काला कितना सफेद ? 1824  में एंग्लो-बर्मी युद्ध छिड़ गया और मणिपुर उसके नियंत्रण में आ गया।    1891  में इसे ब्रिटिश राज्य का दर्जा दिया गया। इसके बाद अंग्रेजों का दखल बढ़ने लगा और धर्मांतरण होने ...

TO THE DEAREST ONE

Image
To, My dearest one As I sit here, missing you with every fiber of my being, I find solace in this fact that our love transcends the physical distance between us. Though miles may separate us, my heart remains eternally bound to yours, for you are the one who brings joy and meaning to my life. Every day, I  remember of the incredible connection we share. From the first moment we met, it was as if the universe conspired to bring us together. Your smile, your laughter, and the way you effortlessly brighten up my dark room are all constant sources of inspiration for me. I try to live in  those moments. I realize how fortunate I am to have you in my life. Even though we cannot hold hands or share the warmth of an embrace, I take solace in the memories we have created together. Our late-night conversations, filled with laughter and vulnerability, have given me a deeper understanding of who you are and the beautiful soul that resides within you. Our shared dreams and aspirations igni...